भारत-नेपाल की महराजगंज से सटी समूची सीमा पर तस्करों ने बिछाया जाल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

विना परमिट के काठमांडू-सोनौली, सोनौली-गोरखपुर और दिल्ली -सोनौली तक चलने वाली निजी बसों और छोटे चार पहिया वाहनों से बड़े पैमाने पर हो रही है तस्करी

दलालों की तलाश में जुटी बेलहिया (नेपाल) और सोनौली पुलिस

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

भारत-नेपाल की महराजगंज से सटी समूची सीमा पर इन दिनों तस्करों और दलालों ने पूरी तरह से जाल बिछा रखा है। हालांकि सीमा पर तमाम सुरक्षा एजेंसियों से लेकर पुलिस और कस्टम विभाग के भी लोग बड़े पैमाने पर चौकसी बरत रहे हैं पर तस्करी रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में सरहद पर निर्वाध गति से तस्करी होना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है।

बता दें कि सोनौली से दिल्ली तक विना परमिट चलने वाली करीब दो दर्जन निजी बसों से इन दिनों बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है जिसका पहला स्टापेज जुगियाबारी चौरहा है जहां तस्कर बसों से सामान उतार कर रातों-रात नेपाल पहुंचा देते हैं। वहीं दूसरी तरफ सोनौली के अनाधिकृत पार्किंग में जब गाड़ियां पहुंचती हैं तो वहां भी तस्करी का सामान उतार कर तस्कर अपने कैरियरों द्वारा रातों-रात नेपाल पहुंचा देते हैं। तस्करों के इस कारनामें से भारतीय राजस्व का ही नहीं नेपाली राजस्व का हर महीने करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है।

सुविधा शुल्क देकर बेखौफ हो रही है तस्करी

बता दें कि भारत-नेपाल की महराजगंज जिले से सटी समूची सीमा पर तस्करी का खेल इस कदर चल रहा है कि बहती गंगा में डुबकी सब लगाना चाहते हैं। गतिविधियां बता रही हैं कि तस्करी पर अंकुश लगाने वाले उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। साइकिल, मोटरसाइकिल के साथ-साथ चार पहिया वाहनों बस, पिकअप,आटो और ई- रिक्शे पर पर सामान लादकर यहां बड़े आराम से विना किसी डर भय के कुछ भी भारत से नेपाल या नेपाल से भारत ला सकते हैं। अगर आप सुविधा शुल्क देने में सक्षम हैं तो यहां की सुरक्षा एजेंसियां हाथ पर हाथ धरी बैठी रहेंगी

सूत्र बताते हैं कि इन अवैध बसों को चलवाने के लिए नेपाल और भारत के दोनों तरफ के दलालों द्वारा सुरक्षा एजेंसियों,पुलिस,कस्टम,एआरटीओ तथा इमीग्रेशन के नाम पर बस मालिकों से लाखों रुपए की वसूली की जाती है। बीते दिनों कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलरिहा में एआरटीओ के नाम कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इतना ही नहीं डीएम बहराइच ने भी अवैध बसों के संचालन पर पिछले दिनों कड़ाई से रोक लगाया था जिसके कारण वहां दर्जनों बसों को सीज किया गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश के बाद जहां एक तरफ प्रशासन अवैध बसों की धर-पकड़ में तेजी ला दिया है वहीं दूसरी तरफ भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर बैठे दलाल फरार हो गए हैं। बीते दिनों जब एआरटीओ महराजगंज विनय कुमार सिंह ने सोनौली में पांच बसों को सीज किया तो दर्जन भर की संख्या में दलाल वहां बसों को छुड़ाने के लिए पहुंचे थे पर चौकी प्रभारी सोनौली अनघ कुमार को देखते ही दलाल वहां से सरक लिए और फरार हो गए। वर्तमान में इन दलालों की तलाश में नेपाल के बेलहिया इलाका प्रहरी कार्यालय के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार विष्टि और सोनौली चौकी प्रभारी अनघ कुमार जी -जान से जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *