उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के अचलगढ़ बीट के सतासी घाट के पास सोमवार सुबह एक तेंदुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। बीते 24 जून को भी एक मृत तेंदुआ मिला था, जिससे वन क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
घटनास्थल पर पहुंची प्रभारी डीएफओ
तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जानकारी मिलने के बाद प्रभारी डीएफओ अर्सी मलिक मौके पर पहुंचीं।
बता दें कि लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के अचलगढ़ बीट के सतासी घाट के पास ग्रामीणों ने एक मृत तेंदुआ देखा, जिसके बाद सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। वन विभाग के अधिकारी वेद प्रकाश शर्मा, वन दारोगा अश्वनी पाण्डेय और वनकर्मियों सहित मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी डीएफओ प्रभारी अर्सी मलिक को दी।
मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम
वन क्षेत्राधिकारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि तेंदुए का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि तेंदुए की मौत स्वाभाविक प्रतीत हो रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। इससे पहले मिले तेंदुए की मौत को भी स्वाभाविक मौत बताया गया था।
वन विभाग के चीफ एपी सिंह की जांच जारी
लगातार दो तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जानकारी पाते ही वन विभाग के चीफ एपी सिंह गोंडा से रवाना हो चुके हैं और फिलहाल जांच जारी है।