हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली /महाराजगंज : भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर देउरवा में कब्रिस्तान की जमीन पर पीलर लगाने को लेकर दो संप्रदायों में मंगलवार की दोपहर तनाव हो गया।
सूचना के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर देउरवा में मंगलवार की दोपहर कब्रिस्तान की जमीन पर पीलर लगाने को लेकर दो संप्रदायों में कहा सुनी हो गई जिसके कारण दोनों संप्रदाय के लोगों में तनाव उत्पन्न हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो संप्रदाय के लोगों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार 2021 में उक्त जमीन पर दोनों संप्रदायों में इस बात पर समझौता हुआ था कि दोनों समुदाय के लोग उक्त जमीन पर बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के कार्य नही करेंगे। इसके बावजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पीलर गड़ा जा रहा था। तब हिन्दू समुदाय के लोगों द्वारा मना करने पर नोक झोंक हो गयी। तब तक इसकी सूचना भिटौली पुलिस को मिल गयी।
इस मामले में थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्र एवं सदर तहसीलदार पंकज शाही ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले में पूर्व के आदेश का पालन करने के लिए कहा।
