उप लोकायुक्त के सचिव ने जांच कराने को लेकर मुख्य सचिव को लिखा पत्र
मैं जांच के लिए तैयार हूं – गुड्डू खान पूर्व चेयरमैन नौतनवां महराजगंज
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज! नौतनवा नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मो. कलीम उर्फ गुड्डू खान एवं उनकी पत्नी पूर्व चेयरमैन नायला खान की आय से अधिक संपत्ति की जांच होगी। इसको लेकर उप लोकायुक्त को शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसे संज्ञान लेते हुए लोकायुक्त के सचिव ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को पत्र जारी कर ईडी, आयकर और भ्रष्टाचार विरोधी संगठन समेत अन्य संबंधित विभाग से प्रकरण की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि नौतनवां नगर निवासी राजेश कुमार जायसवाल ने उप लोकायुक्त को लिखित शिकायत की है कि नौतनवां नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मो. कलीम उर्फ गुड्डू खान एवं उनकी पत्नी नायला खान ने नौतनवां नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर रहते अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। शिकायतकर्ता ने संबंधित विभिन्न तथ्यों के दस्तावेजी साक्ष्य उप लोकायुक्त को भेजकर शिकायत कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले को संज्ञान लेते हुए उप लोकायुक्त के सचिव राजेश कुमार ने मुख्य सचिव को एक पत्र जारी किया है। इसमें नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मो. कलीम उर्फ गुड्डू खान एवं उनकी पत्नी पूर्व चेयरमैन नायला खान द्वारा अर्जित की गई आय से अधिक संपत्ति की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले में तकनीकी स्तर से सतर्कता अधिष्ठान, भ्रष्टाचार विरोधी संगठन, प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग अथवा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के माध्यम से जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जांच के संबंध में जब नौतनवां नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद कलीम उर्फ गुड्डू खान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह किसी भी एजेंसी से जांच के लिए पूरी तरह तैयार है।