परिवारिक विवादों के समाधान में संजा देवी और राम प्रकाश गुप्त का अनुकरणीय योगदान–पुलिस अधीक्षक
हर्षोदय टाइम्स / उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिवार परामर्श केंद्र में कार्यरत संजा देवी और राम प्रकाश गुप्त ने परिवारिक विवादों के निस्तारण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करते हुए 447 से अधिक परिवारों के बीच सुलह समझौता कराकर उन्हें एक नये जीवन की शुरुआत का अवसर प्रदान किया है। उनके इस सराहनीय प्रयास ने न केवल परिवारों को जोड़ने का काम किया है, बल्कि समाज में सुलह और समझौते का संदेश भी फैलाया है।
संजा देवी और राम प्रकाश गुप्त के इस विशिष्ट कार्य को सराहते हुए “मिशन शक्ति फेज 5” के अंतर्गत उन्हें पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में उनके प्रयासों को अत्यधिक प्रशंसा मिली, जिससे यह सिद्ध होता है कि उन्होंने निस्वार्थ भाव से कार्य करते हुए समाज में शांति और सद्भावना को बढ़ावा दिया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि परिवार परामर्श केंद्र में संजा देवी और राम प्रकाश गुप्त द्वारा किए गए सुलह समझौतों ने न केवल परिवारों को टूटने से बचाया है, बल्कि समाज को भी एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है कि कोई भी विवाद बातचीत और समझौते से भी हल किया जा सकता है। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत उन्हें मिले इस सम्मान से अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर समाज सेवा की दिशा में अग्रसर होंगे।
सम्मानित होने के बाद संजा देवी और राम प्रकाश गुप्त ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक बड़ी प्रेरणा है और वे आगे भी इसी समर्पण और लगन के साथ समाज सेवा करते रहेंगे।