तहसीलदार ने शिवम गल्ला भण्डार बसहिया का किया औचक निरीक्षण, मिलीं कई खामियां

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत ग्राम सभा बसाहिया टोला चंद्रपुर में दिनांक 10 अप्रैल 2025  दिन गुरुवार को प्रशासन की निगरानी व्यवस्था को सख्त करते हुए नायब तहसीलदार पंकज कुमार शाही ने  शिवम गल्ला भण्डार बसहिया टोला चंद्रपुर  (मुरारी चौराहा) का औचक निरीक्षण किया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर ” शिवम गल्ला भंडार” अमवा बसहिया महाराजगंज का तहसीलदार, कानूनगो तथा मंडी समिति परतावल द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रद्युम्न पटेल मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान गेहूं गोदाम के अंदर 1530 बोरी गेहूं में 20 बोरी खुला था। इसके अलावा ट्रैक्टर-ट्राली पर गेहूं 115 बोरा लोड था। टोटल गेंहू 1665 बोरी मिला जिसका वजन लगभग 999 कुंतल पाया गया। मौके पर उक्त खाद्यान का कोई स्टाक रजिस्टर व स्मार्ट बोर्ड नही  पाया गया। अधिकारियों  द्वारा निर्देशित किया गया कि तीन कार्य दिवस के अंदर सभी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  135 कुंतल पर 55000 जुर्माना लगाया गया है।


निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुईं, जिनमें स्टॉक रजिस्टर की अनियमितता , माप-तौल यंत्रों की गड़बड़ी , और साफ-सफाई की कमी प्रमुख रहीं । नायब तहसीलदार पंकज कुमार शाही ने कहा सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा की जाए और व्यापारिक गतिविधियों में पारदर्शिता लाई जाए। इस प्रकार की अनियमितताओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित दुकानदार को चेतावनी दी गई है और समयबद्ध सुधार का निर्देश दिया गया है।

दुकानदार प्रद्युम्न पटेल ने बताया कि यह सिर्फ कागजी गलती थी, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। हम प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं और भविष्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।


इस निरीक्षण के दौरान परतावल मंडी सचिव मनीष कुमार सिंह, मंडी इंस्पेक्टर आशुतोष तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *