भाजपा के दर्जनों बड़े नेता रहे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प नारे को मिल रहा आम जनता का भरपूर समर्थन – पंकज चौधरी
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स):भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कद्दावर नेताओं के साथ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शुक्रवार को पांच किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद महराजगंज लोकसभा चुनाव क्षेत्र से नवीं बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले श्री चौधरी नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के बरगदवा थानाध्यक्ष अंतर्गत पडियाताल मंदिर में पूजा-अर्चन कर दल-बल के साथ महराजगंज के लिए रवाना हो गए थे। श्री चौधरी के नामांकन में पूरे जनपद से अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा था। नामांकन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी, राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता गुड्डू पांडे,एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी, विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल, विधायक महराजगंज सदर जय मंगल कन्नौजिया, विधायक पनियरा ज्ञानेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख नौतनवां राकेश कुमार मद्धेशिया, नौतनवां के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान, वर्तमान चेयरमैन नौतनवां बृजेश मणि त्रिपाठी, भाजपा नेता लालचंद चौधरी, दीपक बाबा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा समीर त्रिपाठी, अरुण शुक्ला, हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे, भाजपा नेत्री रमाकांती त्रिपाठी समेत जिले के तमाम चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन,जिला पंचायत सदस्य व पूर्व जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, पूर्व प्रधान, वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्यों समेत बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में पंकज चौधरी ने कहा कि वह विकास को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प योजना के नारे को आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। अभी बहुत कुछ काम करना है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में जीत का अंतर 2019 के चुनाव में जीत की तुलना में दूने मतों से अधिक अंतर से वह चुनाव जीतेंगे।
बता दें कि पंकज चौधरी 1991,1996,1998,2004,2014 और 2019 का चुनाव जीत चुके हैं। 2019 में उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी कुंवर अखिलेश को 3 लाख 40 हजार वोटों के भारी अंतर से चुनाव हराकर जीत दर्ज किया था। कुंवर अखिलेश सिंह को कुल 3,85,925 मत मिले थे। पंकज चौधरी को लगभग 7 लाख 27 हजार मत प्राप्त हुए थे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत 72 हजार मत पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। पंकज चौधरी एक बार जीत की हैट्रिक पहले ही लगा चुके हैं। यदि वह 2024 का संसदीय चुनाव जीतते हैं तो यह जीत उनकी दूसरी हैट्रिक होगी और महराजगंज ही नहीं देश के राजनीतिक इतिहास में ऐतिहासिक रूप से उनका नाम दर्ज होगा।
