महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द स्थित ईंट भट्ठे का मामला
उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): महाराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कम्हरिया खुर्द में स्थित ईट भट्टे पर निकासी का कार्य चल रहा था कि अचानक दीवाल भरभरा कर गिर गया जिसमें दर्जनों मजदूर दब गये। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को बाहर निकलवाया इनमे से कुछ लोगो को मामूली खरोंच आई है वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक मजदूर की मौत हो गई जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
बता दें कि आज शनिवार को भिटौली थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द स्थित ईंट भट्टे पर ईंट निकासी का कार्य चल रहा था कि तभी अचानक दीवाल भरभरा कर गिर गया । इस घटना में जीत बहादुर , जवाहर , धरमवीर, रामकृपाल ,संतोष , सदारू कैलाश, लकडू ,भोला, सुख्खू ,कर्मवीर, झगड़ू , मुन्ना ,प्रभू , सुमेर तथा चुल्हाई सहित कुल 18 मजदूर काम में लगे थे जो दीवाल के मलबे से घायल बताए जा रहे है। वहीं अशोक पुत्र प्रकाश सहानी उम्र 35 वर्ष निवासी खभराभार टोला करनहा जनपद कुशीनगर की दीवाल के नीचे दबने से मौत हो गई , मृतक की पत्नी चंदा तथा उसके तीन बच्चे किशन 12 वर्ष ,पवन 5 वर्ष और शेषा 6 वर्ष के सर से पिता का शाया हमेशा के लिए उठ गया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और अन्य सभी घायलों को आंशिक खरोंच आई है जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

