हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- 16 जून 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी ली और कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता और परियोजना प्रबंधक नियमित समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण कराएं। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयांतर्गत पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कहा जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं, उनमें थर्ड पार्टी ऑडिट कराते हुए हैंडओवर की प्रक्रिया कार्यदाई संस्था पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदाई संस्थाएं पर्यटन परियोजनाओं में ट्राइ पार्टी एग्रीमेंट अवश्य करा लें। उन्होंने निर्माण कार्यों में उपलब्ध नवीनतम तकनीकों के इस्तेमाल का निर्देश दिया, ताकि कार्य ससमय और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण हों।
जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए वन क्षेत्र में निर्माणधीन सड़कों के निर्माण की गति को तेज करने और जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने यूपी सीएलडीएफ की समस्त निर्माणधीन परियोजनाओं की भौतिक जांच कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने एक्सईएन आरईडी को विकास भवन परिसर में निर्माणधीन सभागार को जुलाई के अंत तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि पेड़ों की कटाई अनिवार्य होने पर ही करें, अन्यथा की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ल, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी शीश कुमार सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

