केंद्रीय बीत्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 9वी बार भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र किया दाखिल

महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/छोटेलाल पाण्डेय

महराजगंज : केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री व निर्वतमान सासंद पंकज चौधरी ने लगातार 9वी बार भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामाकंन पत्र दाखिल किया। जनपद के राजनीति की पिच पर जीत का सिक्सर लगाने वाले पंकज चौधरी ने शुक्रवार को भारी भरकम जनसैलाब के बीच नामांकन पत्र दाखिल किया।

महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में आखिरी चरण के चुनाव में 1 जून को मतदान होना है। नामांकन के चौथे दिन आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लगभग 5 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। रोड शो में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमापति राम त्रिपाठी, भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह, बीजेपी के पूर्व सांसद राजेश पाण्डेय भी शामिल रहे।

नामांकन के बाद बीजेपी प्रत्याशी पंकज चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। मोदी और योगी की सरकार ने जो विकास के काम किए हैं और प्रधानमंत्री का विकसित भारत बनाने का जो संकल्प है उसको लेकर हम जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर जनता का समर्थन मिला तो फरेंदा की बंद पड़ी चीनी मिल को कोई इंडस्ट्री या कॉरिडोर बनाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *