लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर का कलेक्ट्रेट सभागार में अंतिम प्रशिक्षण आज सम्पन्न

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) 19 अप्रैल 2024, लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र ,निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री अनुनय झा के मार्गदर्शन में और मतदान कार्मिक प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार राय व अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर का अंतिम प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।‌

जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा सभी मास्टर ट्रेनरों से मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली गई। उन्होंने बिंदुवार मॉक पोल से लेकर मतदान समाप्ति तक निर्वाचन आयोग के निर्देशों, मतदान प्रक्रिया और ईवीएम संबंधी विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली। साथ ही जिलाधिकारी महोदय द्वारा रैंडम आधार पर मास्टर ट्रेनर से मतदान के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का डेमो भी कराया गया।

जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर वरिष्ठ एवं अनुभवी हैं और निश्चित रूप से सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत होंगे। लेकिन कई बार मतदान के दिन छोटी सी गलती पुनर्मतदान की स्थिति आ जाती है। इसलिए सभी लोग बारीक से बारीक निर्देशों को भी पढ़ व समझ लें और अगर कहीं कोई समस्या है तो वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी कर लें। उन्होंने कहा कि आप लोगों द्वारा 22 अप्रैल से उन लोगों को प्रशिक्षित किया जाना है, जिनके ऊपर सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया का दारोमदार है। इसलिए कहीं कोई कमी न छोड़ें और ईवीएम सहित मतदान प्रक्रिया को कंठस्थ कर लें, ताकि मतदान कार्मिकों का बेहतर प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

नोडल अधिकारी कार्मिक व प्रशिक्षण/ मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण संबंधी पीपीटी को अच्छी तरह पढ़ लें। पीपीटी में मतदान संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी है। इसके बाद भी कोई समस्या है तो हमारे सहायक नोडल अधिकारियों से बात कर उनका समाधान कर लें।

इससे पूर्व सहायक नोडल प्रशिक्षण व परियोजना निदेशक श्री रामदरश चौधरी और एई लघु सिंचाई श्री नवीन सहगल द्वारा मतदान और ईवीएम संबंधी क्रियात्मक प्रणाली को पावर पॉइंट प्रजेंटेशन व डमी ईवीएम के माध्यम से समस्त 50 टीमों के 100 मास्टर ट्रेनरों (सामान्य एवं तकनीकी) को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों के प्रश्नों का समुचित उत्तर भी दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान डीसी एनआरएलएम श्री बी.बी. सिंह, डिप्टी आरएमओ श्री विवेक सिंह, एक्सईएन हाइडिल श्री राहुल शर्मा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री वैभव सिंह सहित सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *