विद्यालय संस्था ने सैनिक विद्यालय में चयनित मेधावियों को सम्मानित कर बढ़ाया मान
सैनिक विद्यालय में चयनित मेधावियों के साथ प्रसन्न मुद्रा में दुर्गावती देवी के शिक्षक व शिक्षिकाएं
भिटौली /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा बच्चों में नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु रक्षा अकादमी में होने वाली भर्ती में क्षेत्रीय असंतुलन से छुटकारा पाने हेतु स्थापित सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज भैंसा के सात छात्र/छात्रा अश्विनी गुप्ता,सूर्यांश पटेल,अंशिका जायसवाल, अंश यादव,पवन यादव तथा अयांश चौरसिया ने चयनित होकर संस्था का नाम रौशन किया है।
दुर्गावती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज संस्थान ने सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर इन मेधावियों को सम्मानित कर मान बढ़ाया है। संस्था के प्रवन्ध निदेशक उपेंद्र मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश हेतु कैडेटों को शैक्षणिक, शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करना ही सैनिक स्कूल का एकमात्र लक्ष्य है।
इस अवसर पर प्रवन्धक जितेंद्र मिश्र ,संरक्षक राजेश त्रिपाठी तथा प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर नेहा मद्धेशिया, ऊषा सिंह,राजलक्ष्मी, निधि पटेल,नेहा पटेल,रिद्धि मद्धेशिया,रमेशचंद पटेल, अम्बरीश दुबे, जगन्नाथ विश्वकर्मा, श्रवण विश्वकर्मा, दीनानाथ त्रिपाठी, महेंद्र उपाध्याय, कृष्णनंन्द दुबे,गंगेश वर्मा आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहे।