आयुष्मान कार्ड न बनने से बुजुर्ग परेशान, लगा रहे  दफ्तर का चक्कर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल/ महराजगंज  । प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से मुफ्त इलाज की आस में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के आयुष्मान कक्ष के चक्कर काट रहे हैं। विभागीय कर्मचारी कभी पोर्टल में तकनीकी खराबी तो कभी अन्य अभिलेख अधूरे बताकर बुजुर्गों को दौड़ा रहे है कई-कई दिन चक्कर लगाने के बाद भी बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है।


मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषणा के अनुसार 70 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाना है। इस आयु वर्ग के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनाए जाने के शासन से निर्देश भी हैं। कहा गया कि लाभार्थियों को ज्यादा दौड़ाया न जाए। साथ ही इस उम्र के लोगों के अधिक से अधिक कार्ड बनाए जाएं। बावजूद इसके में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की रफ्तार काफी धीमी है। बुजुर्गों को दौड़ाया जा रहा है।

शुक्रवार की दोपहर अस्पताल के आयुष्मान कक्ष में कार्ड बनवाने के लिए खड़े बुजुर्गों ने अपना दर्द बयां किया। धर्मौली निवासी रामसेवक ने कहा कि कई बार आ चुके हैं, आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बन सका है। कभी पोर्टल में तकनीकी खराबी बता दी जाती है, तो कभी कोई अन्य कमी। इससे दिक्कत होती है। योजना के चालू होने के बाद भी विभाग ने कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की है। घंटों खड़े रहने के बाद मायूस लौट जाते हैं वृद्ध आयुष्मान कक्ष का आलम यह है कि यहां पर आने बुजुर्गाें को सही जानकारी भी नहीं दी जाती है। बुजुर्ग कई घंटे खड़े रहते हैं। इसके बाद उन्हें कोई न कोई कमी या फिर विभागीय अड़चन बताकर लौटा दिया जाता है। वही उर्मिला , शांति ने बताया कि अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए दो बार यहां आ चुकी हूं। आज भी आई, लेकिन कोई सही जवाब नहीं दिया गया। करीब तीन से चार घंटे इंतजार करने के बाद घर जाना पड़ा बन नही सका आयुष्मान कार्ड मेहावार निवासी जयश्री गुप्त पत्नी योशोदा देवी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के करीब 10 बार आ चुका हूं। कभी कुछ तो कभी कुछ कह कर टरका दिया जाता है। जिम्मेदारों को व्यवस्थाएं परखनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *