भारत-नेपाल सीमा पर 200 ग्राम हेरोइन बरामद,दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

सोनौली/ महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): जनपद से सटे भारत-नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 2 करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी गई है।

एसओजी व एसएसबी की संयुक्त टीम ने इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।बार्डर पर मुस्तैद जवानों को ये सफलता देर रात मिली। इस मामले में संयुक्त टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीमा पर जांच की जा रही थी। इसी बीच दो युवक बाइक से आते दिखे। तलाशी लेने पर नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई।

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि बरामद 200 ग्राम हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह कार्यवाई अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे परसा मलिक थाना क्षेत्र के सेंवतरी के चौकी के पास हुई है। दोनों तस्कर हेरोइन लेकर पल्सर बाइक से रात में खुली सीमा पार कर नेपाल जाने की फिराक में थे।लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इन्हें धर दबोचा।

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान सत्यम मद्धेशिया पुत्र संजय मद्धेशिया और आशीष पासवान पुत्र महेन्द्र पासवान निवासी जगन्नाथपुर थाना सोनौली के रूप में हुई है।गिरफ्तार तस्कर हेरोइन की खेप को नेपाल में सप्लाई देते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *