हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- 19 अप्रैल 2025, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि माह अप्रैल 2025 से शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रारम्भ हो चुका है। सभी अभिभावक को सूचित किया जाता है कि किसी भी स्कूल का विधिवत् जाँच पड़ताल करने के बाद ही अपने पाल्य का नामांकन कराएं।
जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में नवीन शैक्षिक सत्र का पठन-पाठन कार्य सुचारू रूप से गतिमान है।
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि विद्यार्थियों का प्रवेश कराने से पूर्व सम्बन्धित विद्यालय की मान्यता के विषय में (जैसे मान्यता के विषय व मान्यता का स्तर) पूर्ण रूप से जाँच पड़ताल कर ले। विधिवत् जाँच पड़ताल करने के उपरान्त ही अपने पाल्य का प्रवेश करायें।
