भूसा बनाने वाली मशीन में फंसकर युवक की हृदय विदारक मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Blog उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स ):  सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसवा के पूर्व प्रधान के 19 वर्षीय बेटे  की भूसा बनाने वाली मशीन में फंसकर मौत हो गई। वह 12वीं में पढ़ता था। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मालूम हो कि सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवा के पूर्व प्रधान रमेश चंद्र यादव का 19 वर्षीय बेटा सतपाल यादव अपनी कंबाइन के साथ शनिवार की रात 11:00 बजे सतभरिया सिवान में मशीन से भूसा बना रहा था। मशीन में कुछ आवाज आने से के बाद वह  देखने के लिए आया तभी भूसा बनाने वाली मशीन के हौज में गमछा फंसने से उसके चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही  मौत हो गई।  इस वर्ष वह इंटरमीडिएट की परीक्षा दिया था और अपने भाइयों में सबसे बड़ा था। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। सदर कोतवाल राहुल शुक्ला का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *