हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
घुघली/महराजगंज- 12 अप्रैल 2025, घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बल्लो/रजवल मार्ग पर ग्राम पड़री खुर्द के निकट कल देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह मय हल्का प्रभारी और पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। जांच और पूछताछ में पता चला कि मोटरसाइकिल संख्या यूपी 56 एडी 9201 पर अजीत चौहान पुत्र लक्ष्मण चौहान, निवासी ग्राम पड़री खुर्द, थाना घुघली, जनपद महाराजगंज अपने साथी संगद यादव के साथ रजवल से बल्लो की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चला रहे अजीत चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से सदर हॉस्पिटल महराजगंज भेजा गया। वहीं, मोटरसाइकिल पर सवार दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मर्चरी में भेज दिया है। मृतक की पहचान संगद यादव पुत्र रामदास यादव निवासी बल्लो खास उम्र करीब 40 वर्ष थाना घुघली जनपद महाराजगंज के रूप में हुई है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया है। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
