तीन अलग-अलग जगहो पर सड़क हादसा,सिसवा के पूर्व चेयरमैन की दर्दनाक मौत, अन्य अस्पताल रेफर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

छोटेलाल पाण्डेय घुघली प्रभारी

घुघली/महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) :  घुघली थाना क्षेत्र में सोमवार को अलग- अलग तीन सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं कई लोग घायल हुए हैं। सड़क हादसे में सिसवा नगर के पूर्व चेयरमैन उमेश पूरी की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों सड़क दुर्घटना में तीन गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें सीएचसी घुघली से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

भुवना  सड़क हादसा में स्कूली छात्रा गंभीर रूप से घायल

पहला सड़क हादसा सोमवार दोपहर में भुवना में हुई। जहां स्कूली छात्रा स्कूल से छूटी होने के बाद वह साइकिल से घर जा रही थी कि अभी 20 वर्षीय छात्रा मानसी अपने गांव के समीप पहुंची थी कि  तब तक बिपरीत दिशा से शराब के नशे में धुत तेज रफ्तार बाइक चालक  अर्जुन (20) वर्ष बाइक से ठोकर मार दिया। जिसमें छात्रा मानसी को सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं बाइक सवार भी घायल हुआ है। दोनो को सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा की हालत गम्भीर देख चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

दूसरा सड़क हादसा बेलवा तिवारी में हुआ वृद्ध के पैर में गंभीर चोट आई

घुघली थाना क्षेत्र में दूसरा सड़क हादसा भी दोपहर में करीब एक बजे बेलवा तिवारी में हुआ है। यहां तेज रफ्तार बाइक सवार गोरखपुर कैंपियरगंज निवासी रजत वर्मा (25) ने बुजुर्ग रामभरोश (60) को ठोकर मार दिया। जिसमें उनके पैर में गंभीर चोट आई है। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

तीसरे सड़क हादसे में सिसवा नगर के पूर्व चेयरमैन की दर्दनाक मौत

तीसरा सड़क हादसा सोमवार को दोपहर करीब एक बजे घुघली महराजगंज मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक पुरैना पास हुआ। जहा आमने सामने बाइक की टक्कर में दो घायल हो गए और सिसवा नगर के पूर्व चेयरमैन की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की लालपुर कोतवाली निवासी 25 वर्षीय मनोज कुमार और पूर्व चेयरमैन उमेश पूरी की बाइक आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें मनोज कुमार और लल्लन (60) घायल हो गए। वहीं मौके पर पूर्व चेयरमैन उमेश पूरी (54) की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की पूर्व चेयरमैन महाराजगंज से कुछ जरूरी काम निपटाकर वापस सिसवा घर के लिए लौट रहे थे।

इस मामले में घुघली थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया की सड़क हादसे में सिसवा नगर के पूर्व चेयरमैन की दुखद मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *