पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 2 लाख लाभार्थियों के खातों में 2000 करोड़ की अनुदान राशि अंतरण

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किए गए कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज- महराजगंज, 18 जनवरी 2026। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के दो लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में कुल 2000 करोड़ रुपये की अनुदान राशि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से बटन दबाकर सीधे हस्तांतरित की गई।

लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए तथा विभिन्न जनपदों के पात्र लाभार्थियों से दूरभाष पर संवाद किया।
इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद महाराजगंज में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह के माध्यम से लाभार्थियों को दिखाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद महाराजगंज के कुल 4353 पात्र लाभार्थियों के सापेक्ष 250 पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत के निर्माण हेतु शपथ भी दिलाई।


कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नवनीत गोयल, परियोजना अधिकारी डूडा प्रेम शंकर पांडेय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *