खलिहान की जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई का किया मांग

हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली/महाराजगंज जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा जद्दू पिपरा में खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से रास्ता एवं मकान के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने एक शिकायती पत्र लिखकर जिलाधिकारी महराजगंज को अवगत कराया की वर्तमान ग्राम प्रधान जमीरुल्लाह खान द्वारा विगत कुछ समय पहले अवैध रूप से खलिहान की जमीन पर अपना निजी पक्का मकान बना लिया गया है। अपने मकान के सामने शेष बचे खलिहान की जमीन में अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए उक्त मकान तक आने-जाने के लिए पक्का रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। जिससे खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण के साथ-साथ सरकारी धन का दुरुपयोग भी किया जा रहा है।

इसके साथ ही मकान के ठीक सामने चारों तरफ से खलिहान की जमीन पर ही बाउंड्री वॉल चलाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। उक्त खलिहान की जमीन आराजी नंबर 608 पर ग्राम प्रधान द्वारा अपने निजी लाभ के लिए पूरी तरह से मकान एवं रास्ता तथा बाउंड्री वॉल चलाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। ग्राम प्रधान के इस कार्य प्रणाली से ग्रामीणों में आक्रोश है। विवाद की आशंका व्यक्त करते हुए बुधवार को ग्रामीणों ने स्थानीय थाना भिटौली पर सूचना देकर शांति व्यवस्था कायम रखने की मांग की। साथ ही साथ अवैध रूप से हो रहे निर्माण के विरोध में प्रदर्शन भी किया।

इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों में फ़सीहुद्दीन, नवाबुद्दीन, नबी अहमद, जमालुद्दीन, अमालुद्दीन, इरफान, सलाहुद्दीन, नवीआस खा एवं किताबुद्दीन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *