सिसवा में डॉ. तनु जैन ने साझा किए सफलता के मंत्र, त्याग और निरंतर मेहनत को बताया सफलता की कुंजी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज- पूर्व आईएएस अधिकारी एवं प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. तनु जैन ने सिसवा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सफलता के मूल मंत्र बताए। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रबल इच्छाशक्ति, त्याग और अनवरत परिश्रम सबसे महत्वपूर्ण तत्व हैं।


यह कार्यक्रम शनिवार को नगर स्थित अवंतिका मैरिज हॉल में रोटरी क्लब एवं आरपीआईसी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। समारोह के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। डॉ. तनु जैन के मंच पर पहुंचते ही सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

अपने प्रेरक संबोधन में डॉ. जैन ने छात्रों को ‘लोग क्या कहेंगे’ की मानसिकता से बाहर निकलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की सोच व्यक्ति को अपने लक्ष्य से भटका देती है। छात्रों को चाहिए कि वे अपनी मेहनत और त्याग से ही अपने कार्यों का उत्तर दें।
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी को लेकर डॉ. जैन ने कहा कि जीवन में परिवर्तन बिना त्याग के संभव नहीं है। सामान्य से असामान्य बनने की प्रक्रिया ही त्याग है, और यही प्रक्रिया सफलता की ओर ले जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से निरंतर प्रयास करते रहने और आत्मविश्वास बनाए रखने का आह्वान किया।

डॉ. जैन ने विद्यार्थियों को लक्ष्य स्पष्ट रूप से निर्धारित करने, पूर्ण समर्पण के साथ अध्ययन करने तथा आवश्यक त्याग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और प्रयास निरंतर हों तो सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती है। इस दौरान डॉ. जैन ने छात्र-छात्राओं की सिविल सेवा परीक्षा से जुड़ी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।
इसके पश्चात शिक्षाविद एवं आईएएस अधिकारी वात्सल्य पंडित ने छात्रों को संबोधित करते हुए सफलता के महत्वपूर्ण सूत्र साझा किए और अनुशासन व आत्मविश्वास को सफलता की कुंजी बताया।


कार्यक्रम के समापन पर आरपीआईसी स्कूल के संचालक डॉ. पंकज तिवारी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन अरविंद जायसवाल ‘सरस’ ने किया। इस अवसर पर एसडीएम निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता, रोटरी क्लब अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, सचिव अरुण पांडेय, महंत संकर्षण रामानुज दास सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *