पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने किया ध्वजारोहण बोले- आजादी में क्षेत्र के वीर सैनिकों की अहम भूमिका

हर्षोदय टाइम्स
फरेंदा/ महराजगंज! महराजगंज जिले के आनंद नगर में किसान आदर्श सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय ,अखिलेश कोचिंग सेंटर ,एकल विद्यालय में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी । उन्होंने ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए विशेष महत्व का दिन है। इस दिन भारत माता के महान सपूतों ने देश को अंग्रेजों के शासन से मुक्त करवाया था।
पूर्व विधायक ने फरेंदा क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सरहदों पर अपनी शहादत देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व उन्होंने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि आज का दिन हर भारतवासी के लिए हर्षोल्लास का दिन है। आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है, हर घर-हर दफ्तर में तिरंगा है, हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है।
विशिष्ट अतिथि रहे दैनिक जागरण के पत्रकार उमाकांत विश्वकर्मा, सोनू कनौजिया ,शिवम जायसवाल ने कहा कि पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा है। उन्होंने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस, राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद सहित देश पर अपने प्राण अर्पित करने वाले हजारों बलिदानियों को देश हमेशा याद करता रहेगा।
इस दौरान इंद्रजीत चौधरी ,विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल यादव ,शिशिर यादव ,पंकज पासवान,राजीव जायसवाल दुर्गेश चौधरी ,उपेंद्र यादव आदि बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
