हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज जनपद के कोल्हुई बाजार में शुक्रवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गोरखपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक प्राइवेट बस में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बस चंद मिनटों में धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास मौजूद लोग सहम गए।
आग लगते ही पेट्रोल पंप और समीप स्थित ढाबे के कर्मचारियों के साथ स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए और साहस दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लोगों की कड़ी मशक्कत से आग को फैलने से तो रोक लिया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद अग्निशमन विभाग की गाड़ी करीब एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंची, जिससे नाराजगी देखने को मिली।

बताया गया कि बस ग्राम सभा कोल्हुई निवासी प्रमोद कुमार सिंह की थी, जो रोजाना वहीं खड़ी की जाती थी। बस मालिक के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिससे भारी नुकसान हुआ है। वहीं कोल्हुई थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही है, हालांकि पूरे मामले की जांच जारी है। लोगों का कहना है कि यदि आग समय रहते नहीं बुझती तो पेट्रोल पंप के पास होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था।

