हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
कुशीनगर। वन विभाग की टीम ने खड्डा रेंज क्षेत्र के बड़ी गंडक नदी स्थित भैंसहा घाट के पास तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खैरा (लाल सोना) पेड़ की 55 बोटे लकड़ियां बरामद की हैं। बरामद लकड़ी की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एक खैरा पेड़ की कीमत दो लाख रुपये से अधिक होती है।
लकड़ी को नदी पार लाने में विभागीय टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तस्करों के भय से कोई भी नाविक लकड़ी ढोने को तैयार नहीं हुआ, जिसके बाद विभाग ने दो नावों की मदद से लकड़ी को दूसरी ओर पहुंचाया।
डीएफओ खड्डा रेंज वरुण सिंह ने बताया कि खैरा की लकड़ी की तस्करी की सूचना मिलने पर विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में वन सुरक्षा अधिकारी सत्येंद्र यादव, उप क्षेत्रीय अधिकारी अमित तिवारी, वन दरोगा संतोष सिंह सहित विभागीय टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।
