परतावल (हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो) : महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पिपरिया के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि शांति व्यवस्था के दृष्टिगत हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील था। इसी दौरान ग्राम सभा पिपरिया के तीन अभियुक्त गुड्डू कुमार, देव कुमार, व ओमप्रकाश को शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा अपराध रोकथाम के लिए बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया है।
इन तीनों युवकों पर लड़की के साथ अभद्रता करने वह मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।
