हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। निचलौल वन्य क्षेत्र से सटे इलाके में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां तेंदुए के हमले में 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। ग्राम बढ़या मुस्तकील निवासी आबिद अली की पुत्री शैरुन नहर किनारे बंधे की ओर गई थी, तभी पहले से घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया।

किशोरी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके की ओर दौड़े। गंभीर रूप से घायल शैरुन को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
घटना के बाद से क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने और सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच के साथ-साथ इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।

