परतावल में एनएच-730 पर दर्दनाक भिड़ंत, दो बाइक सवारों की मौत, हेलमेट न पहनना बना काल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंज । नगर पंचायत परतावल क्षेत्र में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे ने दो परिवारों को हमेशा के लिए उजाड़ दिया। हीरो एजेंसी के सामने एनएच-730 महराजगंज मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जहां एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं गंभीर रूप से घायल युवक ने रविवार तड़के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


परतावल चौराहे के पास हुई इस भीषण दुर्घटना में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल स्थित छातिराम दक्षिण टोला निवासी विजय प्रताप सिंह (60) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला।


हादसे में गंभीर रूप से घायल दूसरे बाइक सवार सुहेल (30), निवासी ग्राम सभा अमवा, को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर परिजन उसे गोरखपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां रविवार तड़के करीब दो बजे उसकी भी मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि सुहेल की शादी महज एक वर्ष पहले ही हुई थी। उसकी असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक की लहर है।


प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों ही बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *