परतावल / महराजगंज। गोरखपुर मंडल में एक निजी अस्पताल में हुए किडनी स्टोन ऑपरेशन के बाद युवक के शरीर से पूरी किडनी निकल जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने इलाज में गंभीर लापरवाही और अनियमितता का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, मिर्टोली थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी युवक ने अक्टूबर 2022 में गोरखपुर स्थित एक अस्पताल में दाहिनी किडनी में पथरी का ऑपरेशन कराया था। ऑपरेशन के बाद हालत सामान्य बताकर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद युवक रोजी-रोटी के सिलसिले में विदेश चला गया।
करीब तीन साल बाद भारत लौटने पर पेट दर्द की शिकायत होने पर उसने गोरखपुर और महराजगंज के अलग-अलग डायग्नोस्टिक सेंटरों में जांच कराई। जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि उसके शरीर में दाहिनी किडनी मौजूद ही नहीं है। यहां तक कि एमआरआई जांच में भी किडनी का कोई निशान नहीं मिला।
पीड़ित का आरोप है कि पथरी के इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बिना जानकारी दिए पूरी किडनी निकाल दी। उसने बताया कि ऑपरेशन के समय केवल 18 एमएम की पथरी होने की बात कही गई थी। मामले को लेकर युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा डॉक्टर से पूछताछ किए जाने की बात कही गई है, हालांकि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ित ने महराजगंज और गोरखपुर के वरिष्ठ अधिकारियों से न्यायिक जांच कराकर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह मामला न केवल चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि मरीजों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा करता

