सिसवा IPL चीनी मिल ने किसानों को दी राहतः पेराई सत्र 2025-26 में 5.50 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

मकर संक्रांति पर्व पर गन्ना यार्ड में खिचड़ी प्रसाद वितरण, किसानों को बांटे गए कंबल

हर्षोदय टाइम्स / अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज-  सिसवा आईपीएल शुगर मिल ने पेराई सत्र 2025-26 के तहत गन्ना किसानों को समय पर भुगतान कर दिया है। मिल के यूनिट हेड संदीप पंवार के अनुसार, 28 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 के बीच खरीदे गए करीब 1 लाख 38 हजार क्विंटल गन्ने के एवज में 5 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है। इस भुगतान से किसानों को आर्थिक राहत मिली है और आगामी खेती कार्यों में उन्हें मदद मिलेगी।



गन्ना विभाग के विभागाध्यक्ष धीरज सिंह ने किसानों से मिल को साफ-सुथरा और ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की। उन्होंने आगामी बसंतकालीन गन्ना बुवाई को देखते हुए किसानों को सलाह दी कि वे को.0118, कोशा.13235, कोलख.14201, को.15023 एवं कोलख.16202 जैसी अनुशंसित गन्ना प्रजातियों का बीज समय रहते सुरक्षित कर लें, ताकि फरवरी-मार्च में बुवाई के समय बीज की कमी का सामना न करना पड़े।

वहीं नवागत गन्ना प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह ने किसानों को अज्ञात अथवा अस्वीकृत गन्ना प्रजातियों की बुवाई से परहेज करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसान बसंतकालीन बुवाई से पहले चीनी मिल सिसवा के गन्ना विभाग या गन्ना विकास परिषद सिसवा से संपर्क कर केवल उन्नत और स्वीकृत गन्ना प्रजातियों की ही बुवाई करें, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

सिसवा आईपीएल शुगर मिल के गन्ना यार्ड परिसर में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मिल कर्मियों तथा गन्ना आपूर्ति करने आए किसानों को परंपरागत खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। गन्ना यार्ड में मौजूद किसानों को कंबल, डायरी, पेन, कैलेंडर एवं आईपीएल ब्रांडेड बैग भेंट कर सम्मानित किया गया।

शुगर मिल के यूनिट हेड संदीप पंवार ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति के प्रमुख त्योहारों में शामिल है। पौष माह में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ मनाए जाने वाले इस पर्व पर खिचड़ी प्रसाद की विशेष परंपरा है।


कार्यक्रम के दौरान गन्ना विभागाध्यक्ष धीरज सिंह, उत्पादन विभागाध्यक्ष राजकुमार, यांत्रिक विभागाध्यक्ष लोकेश दीक्षित, विनोद यादव, रंजीत श्रीवास्तव सहित शुगर मिल के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *