हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बागापार में शनिवार को मौसम अचानक बदला और बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में आकर 80 वर्षीय चंद्रावती देवी की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रावती देवी पत्नी स्वर्गीय सरदार 80 वर्षीय महिला दोपहर करीब एक बजे खेत में गेहूं की बाली बीनने गई थीं, तभी अचानक मौसम बिगड़ गया और आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गईं। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में एसडीएम सदर रमेश कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। प्रशासन पीड़ित परिवार को कृषि दुर्घटना बीमा योजना के तहत सहायता दिलाने का प्रयास करेगा।
