हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज । सोनरा चौक रोड स्थित ओम कम्प्यूटराइज्ड धर्मकांटा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। नगर पंचायत परतावल निवासी व्यापारी नागेश कसौधन ने तौल प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बताया कि लकड़ी तौलने के बाद उन्हें धान की रसीद थमा दी गई।

पीड़ित व्यापारी के अनुसार वह अपनी गाड़ी से लकड़ी लेकर धर्मकांटा पर तौल कराने पहुंचा था। तौल पूर्ण होने के बाद जब उसे रसीद दी गई तो उसमें वस्तु के कॉलम में लकड़ी के स्थान पर धान दर्ज था। व्यापारी ने जब इस पर आपत्ति जताई और रसीद पर मोहर न होने को लेकर सवाल उठाया, तो धर्मकांटा संचालक ने बताया कि वह वर्षों से बिना मोहर की ही रसीद जारी करता आ रहा है।
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि धर्मकांटा पर लंबे समय से बिना अधिकृत मोहर की रसीदें जारी की जा रही हैं और तौल में अनियमितता की शिकायतें भी पहले से सामने आती रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज है। व्यापारियों और आमजन का कहना है कि यदि समय रहते जांच कर जिम्मेदारी तय नहीं की गई, तो इस तरह की कथित अनियमितताएं आगे और गंभीर रूप ले सकती हैं।
प्रकरण के संबंध में जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों से संपर्क का प्रयास किया गया, किंतु समाचार लिखे जाने तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी।

