हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- आबकारी विभाग और एसएसबी की संयुक्त टीम ने महराजगंज में नेपाल सीमा से सटी इलाके में बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान तस्करी कर लाई जा रही 270 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। मौके से शराब ढोने में इस्तेमाल की जा रही दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं। तस्कर मौके पर अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर नेपाल सीमा में भागने में सफल रहे। इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में सक्रिय शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

नेपाल से शराब तस्करी की सूचना पर आबकारी और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 15 जनवरी 2026 की तड़के बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव (निचलौल) और निरीक्षक सामान्य सर्वेश यादव (झूलनीपुर) के नेतृत्व में गठित टीम ने बहुआर गांव के पास सीमा स्तंभ संख्या 500 के निकट सघन नाकाबंदी की।
सुबह करीब 4:45 बजे कच्चे रास्ते से दो मोटरसाइकिलों पर सवार तस्कर भारतीय सीमा में दाखिल होते नजर आए। टीम द्वारा रोकने पर तस्कर मोटरसाइकिलें मौके पर छोड़कर नेपाल की ओर फरार हो गए। तलाशी लेने पर दोनों बाइकों पर लदी छह बोरियों से नेपाली शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। बोरियों के भीतर कुल 30 पेटियों में रखी 900 शीशी शराब (लगभग 270 लीटर) पाई गई।
मौके पर ही शराब और दोनों मोटरसाइकिलों को सील कर कब्जे में ले लिया गया। जांच में सामने आया कि एक बाइक महराजगंज जिले में पंजीकृत है, जबकि दूसरी कुशीनगर जिले की है। वाहन मालिकों की पहचान के लिए संबंधित आरटीओ कार्यालयों को पत्राचार किया जा रहा है।
इस संबंध में अज्ञात तस्करों के खिलाफ आबकारी कार्यालय निचलौल में मुकदमा संख्या 185/25 दर्ज किया गया है। मामला आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63 और 72 के तहत पंजीकृत है। फरार तस्करों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।

