हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
गोरखपुर/सोनौली। शनिवार शाम छपवा टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने साइकिल सवार 62 वर्षीय रिटायर्ड होमगार्ड मिठाई प्रसाद को कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक मिठाई प्रसाद, निवासी ग्राम कौलही, थाना नौतनवा, किसी निजी संस्था में ड्यूटी कर रहे थे। वे परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। पीछे चार विवाहित बेटियां और दो छोटे बच्चे हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हादसे के समय वाहन में सवार युवक नशे में थे। साथ ही लोगों का कहना है कि वाहन भाजपा नेता और जिला पंचायत ठेकेदार का है।
गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

