हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महाराजगंज, 15 जनवरी 2026। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पुलिस अधीक्षक के साथ गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से खिचड़ी अर्पित की तथा गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया। पूजन के उपरांत दोनों अधिकारियों ने मंदिर परिसर एवं खिचड़ी मेले की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा लिया।
पूर्वाह्न काल में मंदिर पहुंचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धा भाव से पूजन-अर्चन करने के बाद मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेला परिसर में स्थापित हेल्थ कैंप का अवलोकन करते हुए 24 घंटे चिकित्सकों की टीम को आवश्यक दवाओं एवं स्टाफ के साथ तैनात रखने का निर्देश दिया। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मुख्य स्टालों, सहायता केंद्रों तथा अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मेला परिसर में निरंतर स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर देते हुए सभी सफाईकर्मियों की वर्दी में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला कैंप कार्यालय में बैठक कर संबंधित अधिकारियों के साथ मेला व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम एवं अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है तथा अब तक किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है। जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा ने सभी अधिकारियों को सतर्क, सक्रिय और समन्वय के साथ कार्य करते हुए खिचड़ी मेले के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने का निर्देश

