सिसवा में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिताः ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज-  सोमवार को सिसवा ब्लॉक सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय खेसरारी मंशाछापर के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को प्रेरणादायी बनाया।

मुख्य अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विज्ञान ने मानव जीवन को व्यापक रूप से प्रभावित किया है और इसके माध्यम से देश को सुपर पावर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है। उन्होंने बच्चों से विज्ञान की पढ़ाई को पूरे मनोयोग और लगन के साथ करने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी सिसवा अर्जुन चौधरी ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल उन्हें सही मंच और अवसर प्रदान करने की है। विज्ञान के प्रति रुचि किसी भी कार्य को सुव्यवस्थित और तार्किक ढंग से करने की प्रेरणा देती है।
प्रतियोगिता के उपरांत शेषपुर के मोनिका, विवेक और तन्नू, मंशाछापर की प्रिया तथा हरखपुरा के अभय का अंतिम रूप से चयन किया गया। चयनित विद्यार्थी अब जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता में सिसवा ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी बंशीधर सिंह ने सभी अतिथियों और सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी अरविंद जायसवाल ‘सरस’ ने किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता अर्जुन शाही, विज्ञान एआरपी देवेंद्र पटेल, गणित एआरपी सूरज यादव, एआरपी अंभोज मिश्र, पूर्व एआरपी अरुण कुमार सिंह, प्रकाश कुमार,  लालबिहारी, पूनम प्रभा सोनी, शिवेंद्र मिश्रा, मुद्रिका गुप्ता, रमेश चौरसिया सहित अनेक शिक्षक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *