महराजगंज। जनपद के पनियरा विधानसभा क्षेत्र में ठगी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शातिर ठगों ने बुजुर्ग को भरोसे में लेकर उनके पास मौजूद 26 हजार रुपये हड़प लिए और बदले में रुमाल में लिपटी दो लाख रुपये की नकली गड्डी थमा दी। जब तक पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ, तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।
पीड़ित की पहचान सुरेश सिंह (60) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ठगों ने बातचीत के दौरान रुपये दोगुना होने का लालच दिया और चालाकी से असली नोट ले लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

