हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज: भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र के कुशल नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करते हुए भिटौली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०आ०सं० 18/2025 धारा 109/3(5) B.N.S. व 3/5A/8 30ग्रा) गोवध अधि) व 11 (ठ) पशु क्रुरता के वांछित अभियुक्त मेराज पुत्र सेखावत अंसारी निवासी खलवापट्टी थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण राज्य बिहार को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13.फरवरी 2025 को 13.35 बजे ग्राम बलुआ से ग्राम विशुनपुर जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से एक मोबाइल और 600 रुपए भी बरामद हुआ जिसको मा०न्या० के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा गया ।
मालूम हो कि दिनांक 21/ 22 जनवरी 2025 को चार राशि गोवंश वध के लिए बिहार ले जाते समय थाना स्थानीय क्षेत्र भैसा पुल के पास मुखबिरी सूचना पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान इसके सह अभियुक्तगण 1. अशफाक पुत्र लियाफल अंसारी निवासी खलवापट्टी चाना घनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण राज्य बिहार उम्र करीब 24 वर्ष 2. समीर पुत्र जीत मोहम्मद निवासी डेरवा टोला थाना भिटौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त अशफाक उपरोक्त के पैर में गोली लगी थी मौके से 64 राशि गोवंश व एक अदद पिकअप वाहन के साथ एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 3 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया था तथा मेराज अंसारी पुत्र सेखावत अंसारी निवासी खलवापट्टी थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण राज्य बिहार मौके से फरार हो गया था। इसके सहअभियुक्तगण अशफाक व समीर उपरोक्त को दिनांक 22 जनवरी 2025 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्यों में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ,उ0नि0 सच्चिदानन्द कुमार,हे०कारी विद्या सागर व हे०कारी रविप्रताप सिंह मौजूद रहे।


 
	 
						 
						