प्रभारी मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ने की विकास कार्यों की समीक्षा, वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था में जनपद की भूमिका पर दिया जोर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



महराजगंज, 11 जनवरी। जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु जी’ ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में सभी विभाग मिलकर प्रभावी ढंग से कार्य करें।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी नवाचार पर विशेष ध्यान दे और अपने-अपने विभाग में बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करे। उन्होंने ओडीओपी योजना के तहत निर्माणाधीन सामान्य सुविधा केंद्र (सीएफसी) की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि है। सीएफसी को लकड़ी उत्पाद व्यवसायियों के हित में लाभकारी बनाते हुए उनके व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाए। साथ ही जनपद में औद्योगिक आस्थान हेतु भूमि चिन्हांकन के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय उद्यमियों को बेहतर औद्योगिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

उन्होंने वीबी–जीराम जी योजना के अंतर्गत आमजन को जागरूक करने पर जोर देते हुए कहा कि नवीन स्वरूप में यह योजना अधिक प्रभावी, समावेशी और रोजगारोन्मुखी होगी तथा गांवों के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिन परियोजनाओं में जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है, वहां शीघ्र कार्ययोजना बनाकर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत को प्रभावी ढंग से कराने पर बल दिया।


राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों के लिए वृहद प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने तथा संबंधित अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन, कृषि और एमएसएमई जैसे क्षेत्रों में रोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं, जिन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि जनपद की उल्लेखनीय भूमिका सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए।


बैठक से पूर्व जनपद में हाल के दिनों में हुए उल्लेखनीय कार्यों का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इसमें सहकारिता विभाग द्वारा एम-पैक्स सदस्यता महाभियान, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कस्तूरबा गांधी मेंटरशिप कार्यक्रम, पंचायतीराज विभाग द्वारा मॉडल शौचालय व विरासत वृक्ष अभियान तथा जिला उद्योग केंद्र द्वारा ओडीओपी के तहत निर्माणाधीन सामान्य सुविधा केंद्र से संबंधित प्रस्तुति दी गई।


बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा और सभी विभाग नवाचारी प्रयासों को और गति देंगे।


बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल, विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, डीएफओ निरंजन सुर्वे, एडीएम (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *