हिन्दू महासम्मेलन में दिखी एकजुटता, सनातन चेतना का हुआ आह्वान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली (महाराजगंज)।भिटौली उपनगर में रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हिन्दू नेता दीपू तिवारी की अध्यक्षता में विशाल हिन्दू महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।


सम्मेलन के मुख्य अतिथि आरएसएस के जिला प्रचारक विनय जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता ही हमारी मूल पहचान है। उन्होंने कहा कि हम सभी सनातनी हिन्दू हैं और वर्तमान समय में संगठित रहना अत्यंत आवश्यक है। धर्मांतरण के माध्यम से हिन्दू समाज को तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिनसे सतर्क रहने की जरूरत है।


कार्यक्रम को विष्णु देव उपाध्याय ने भी संबोधित किया और समाज को जागरूक रहने का संदेश दिया। सम्मेलन के अंत में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर एकजुट रहने और सनातन मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया।


इस अवसर पर भाजपा नेता ठाकुर रौनियार, प्रदीप उपाध्याय, आचार्य लोकनाथ तिवारी, स्वामीनाथ गुप्ता, अशोक जायसवाल, रमेश जायसवाल, दया जायसवाल, शिव तिवारी, रामकरन सिंह, रामपरीखन, रमेश कन्नौजिया, गिरीश तिवारी, संतोष मिश्रा, संजय जायसवाल, चंद्रआभूषण उपाध्याय, मारकंडे पाण्डेय, मानवेन्द्र तिवारी, संजय दुबे सहित सैकड़ों हिन्दू नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *