मरम्मत के अभाव में टूटे स्लैब से कभी भी हो सकता बड़ा हादसा
हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
घुघली/महाराजगंज : शिकारपुर स्थित नहर नारायणी शाखा पर बना प्राचीन पुल अब हादसे को दावत दे रहा है। पुल का स्लैब टूटकर लोहे की सरिया बाहर निकल आई है, जिससे गुजरना राहगीरों और वाहनों के लिए बेहद खतरनाक हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की स्थिति पिछले कई महीनों से लगातार खराब होती जा रही है, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा सका है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग घुघली, सिसवा, निचलौल और कुशीनगर जनपद सहित गोरखपुर व अन्य स्थानों के लिए इसी पुल से होकर गुजरते हैं। ऐसे में यह पुल लोगों की जीवनरेखा तो है, लेकिन अब मौत का जाल बनता जा रहा है।
किसान नेता रामाकर कृष्ण त्रिपाठी, सपा नेता पप्पू यादव, ग्राम प्रधान चतुर्भुज सिंह, सुनील कुमार पांडेय एवं डब्लू पांडेय ने पुल की स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए लोक निर्माण विभाग से तत्काल मरम्मत या नए पुल के निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि “अगर समय रहते विभाग ने कार्रवाई नहीं की तो कोई बड़ी दुर्घटना टाली नहीं जा सकेगी।”
इस मामले में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजकुमार मिश्रा ने कहा है कि पुल की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द आवागमन सुरक्षित बनाया जा सके|

