हर्षोदय टाइम्स से बिमलेश कुमार पाण्डेय
महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी बिशुनपुर नहर के पास रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में जगदीश प्रसाद (निवासी नेबुआ नौरंगिया) गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि उनका पैर टूट गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार जगदीश प्रसाद एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से किसी कार्य से पकड़ी बिशुनपुर चौराहे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुरैना की तरफ से आ रहे अनियंत्रित बाइक चालक ललन प्रजापति ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जगदीश प्रसाद सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल सदर अस्पताल महराजगंज भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रशासन ने वाहन चालकों से सड़क पर सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

