महिला से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली/महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव से महिला की अस्मिता से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव की एक महिला ने अपने ही गांव के युवक पर दुष्कर्म के प्रयास तथा आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है।


पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध संख्या 277/15 के तहत बीएनएस की धारा 333, 351, 3, 641, 77, 308(1) एवं आईटी एक्ट की धारा 67 में मुकदमा दर्ज किया है।


पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक ने उसकी अस्मिता से खिलवाड़ करने का प्रयास किया और घटना का वीडियो बनाकर उसे भयभीत कर लगातार धमकाता रहा। मानसिक दबाव से परेशान होकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।


मामले की गंभीरता को देखते हुए भिटौली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक इन्द्रजीत को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया।


थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *