हर्षोदय टाइम्स/ बिमलेश कुमार पाण्डेय
घुघली, महराजगंज। घुघली नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब DAV नारंग इंटर कॉलेज के मुख्य गेट के पास से एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की बाइक चोरी हो गई। खास बात यह रही कि चोरी की यह वारदात भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण निर्वाचन कार्य के दौरान हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, मेदनीपुर नरायन टोला निवासी रविन्द्र प्रसाद पुत्र राम अवतार प्रसाद, जो BLO के पद पर कार्यरत हैं, निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 कार्यक्रम के तहत 11 जनवरी को DAV नारंग इंटर कॉलेज, घुघली में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने कॉलेज गेट के पास अपनी हीरो HF डीलक्स बाइक (संख्या UP 56 AA 8377) को लॉक कर खड़ा किया था। कार्य समाप्त होने के बाद जब वह बाहर निकले तो बाइक मौके से गायब मिली। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद बाइक का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी और घुघली नगर चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में नगर चौकी इंचार्ज अशोक गिरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।
दिनदहाड़े कॉलेज परिसर के बाहर हुई इस चोरी की घटना से न केवल आमजन बल्कि निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों में भी भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।

