सीता राम मनोहर जोरी, सुन्दर छवि है अति सकोरी!!
हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली / महाराजगंज: विकास खण्ड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलवा बुजुर्ग में रुद्र महायज्ञ के दौरान मंगलवार को रामलीला कलाकारो व ग्रामवासियों द्वारा शाम 6 बजे धूमधाम से बारात निकला गया तथा रात में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चन्द्र जी का जनक नंदनी माता सीता से विवाह का सजीव व आकर्षक मंचन प्रस्तुत किया गया माहौल एकदम भक्तिमय बना हुआ था पूरा पंडाल श्री राम के जय जयकारो से गूंज रहा था |
बारातियों का स्वागत फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों की धुन और पारंपरिक वेशभूषा में किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बारात के स्वागत में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। राम जी की बारात के आयोजन ने ग्राम पंचायत में खुशियों और उल्लास का माहौल बना दिया।

यज्ञ समिति के संरक्षक रमेश पटेल व व्यवस्थापक पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजनरारायन व परदेशी विशार्या ने श्रद्धालुओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि यज्ञ के आयोजन से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो जाता है इसमे सभी लोगो को सहयोग एवं सम्मिलित होना चाहिए। इस अवसर पर रविंद्र शर्मा,महेन्द्र पटेल, सुरेन्द्र पटेल, , भृगुनाथ पटेल, राधेश्याम गुप्ता, संजय पटेल, राम ललीत गुप्त, नागेश्वर पटेल ,यशपाल कन्नौजिया, प्रधान प्रतिनिधि नुरुलैन आदि मौजूद रहे।

