बेटे ने पहली पत्नी और बेटी को छोड़ दूसरी महिला से की शादी, माँ ने थाने में लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

भिटौली /महराजगंज । जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरपाती तिवारी गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपनी विधिवत विवाहित पत्नी और बेटी को छोड़कर दूसरी महिला से शादी कर ली और फरार हो गया। बेटे की इस करतूत से व्यथित होकर उसकी मां ने ही थाने पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

पिपरपाती तिवारी निवासी रबड़ी देवी पत्नी दुर्गेश ने अपने पुत्र पिंटू पुत्र दुर्गेश के खिलाफ थाना प्रभारी भिटौली को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। रबड़ी देवी का आरोप है कि उनके पुत्र ने अपनी पहली पत्नी गुंजा को छोड़कर चौक थाना क्षेत्र के टोला निवियहवा निवासी महिला प्रतिमा के साथ अवैधानिक रूप से विवाह कर लिया है और वर्तमान में उसी के साथ रह रहा है।

रबड़ी देवी ने बताया कि पिंटू कई महीने पहले प्रतिमा को बिना परिवार की जानकारी के भगा ले गया था। इस घटना के बाद से उसकी पहली पत्नी और बेटी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

पीड़िता की सास रबड़ी देवी के अनुसार, पिंटू की पहली पत्नी गुंजा से उसकी एक बेटी आराध्या भी है। आरोप है कि पिंटू ने अपनी बेटी को भी गुमराह कर रखा है, जिससे उसकी पहली पत्नी मानसिक और सामाजिक रूप से बेहद परेशान है।

परिवार का कहना है कि पिंटू ने विवाह के बाद से न तो अपनी पत्नी को भरण-पोषण दिया और न ही कोई संपर्क रखा। इसके बावजूद उसने दूसरी शादी कर समाज में गलत संदेश दिया है।

रबड़ी देवी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनकी बहू गुंजा को न्याय दिलाया जाए और बेटे पिंटू के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *