हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
गोरखपुर यूनिवर्सिटी चौराहे के पास रविवार सुबह करीब 11:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति को हल्की चोटें आईं।
खोराबार क्षेत्र की रहने वाली अन्नपूर्णा (56) अपने पति हरिशंकर प्रजापति के साथ इलाज कराने स्कूटी से जा रही थीं। यूनिवर्सिटी चौराहे के पास पीछे से आ रहे डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे अन्नपूर्णा सड़क पर गिरकर डंपर की चपेट में आ गईं। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक के खिउलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। यू के चलते चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश भी नहीं की। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
यू
यू
