हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज। शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए किए गए इंतजामों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र में संचालित रैन बसेरों, अलाव व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में ठहरे बिहार से आए युवा फुटबॉल खिलाड़ियों से संवाद कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। खिलाड़ियों ने रैन बसेरे में की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। डीएम ने रैन बसेरों में साफ–सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने आगंतुकों की पहचान यथासंभव सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए निर्देशित किया कि किसी भी व्यक्ति को पहचान के अभाव में खुले में सोने न दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने नगर क्षेत्र एवं रेलवे स्टेशन पर की गई अलाव व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है और शीतलहर के दौरान सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहकर लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश

