गोरखपुर जनपद के एम्स थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहरामपुर के केवटाना टोला के रहने वाले राम निसाद को गुरुवार को एक मोटरसाइकिल चालक ने ठोकर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र मक्कर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 दिसंबर को मेरे पिता राम निसाद मजदूरी करके कुस्मही बाजार से आटो पर बैठकर घर आ रहे थे, जैसे ही गाँव के समीप रोड़ पर आटो से निचे उतरे तभी विपरीत दिशा से मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पेल्डर संख्या UP 53 DS 8692 के चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक ठोकर मार दिया जिससे मेरे पिता की मृत्यु हो गयी। बताया कि वाहन को छेदी गुप्ता का नाती मोनू गुप्ता चला रहा था तथा गाड़ी के पिछे उसका भाई नितेष गुप्ता बैठा था। पीड़ित की तहरीर पर थाना एम्स पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
