हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल (महराजगंज)। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हुआ विवाद देखते-ही-देखते हिंसक झड़प में बदल गया। घटना में महिला-पुरुष समेत कई लोग घायल हो गए, जिससे गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रथम पक्ष की ओर से पिपरपाती टोला सेमरहना निवासी नजीबुननिशा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार जनवरी की शाम करीब छह बजे उनका पुत्र इरफान मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। आरोप है कि इसी दौरान टोले के कुछ लोगों ने उसे रोककर गाली-गलौज की और मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली। विरोध करने पर मारपीट की गई। बीच-बचाव में पहुंचे परिजनों के साथ भी हाथापाई हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से साबरुन ने दी गई तहरीर में बताया कि उसी दिन शाम को मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद विपक्षी पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की।
थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है।

