महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में साइबर सेल टीम ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए दो गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में की गई।
श्यामदेउरवा पुलिस के अनुसार 07 जनवरी 2026 को श्यामदेउरवा साइबर सेल टीम द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुए मोबाइल फोन की ट्रैकिंग कर उन्हें बरामद किया गया। बरामद मोबाइलों में एक वीवो टी4 लाइट (कीमत लगभग 12 हजार रुपये) तथा दूसरा सैमसंग गैलेक्सी ए25 (कीमत लगभग 20 हजार रुपये) शामिल है।

मोबाइल पाकर पीड़ितों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में तुरंत सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।

